साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के नगर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं मामले की उद्वेदन करते हुए सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया बीते 29 मई को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के छोटा पचगढ़ निवासी सुरेश रामानी का मोबाइल नगर थाना अंतर्गत गांधी चौक से गुम हो गया था. वादी ने गुम हुए मोबाइल नंबर को पुनःचालू करा या एवं अपना फोन पे नंबर बनाया तो उन्हें जानकारी हुई कि उनके फोन पे के खाते से करीब 60000 की अवैध निकासी हो गई है.साथ ही उनके खाते से एक लोन की ईएमआई के बका या होने की जानकारी भी मिली.
मामले में एक गिरफ्तार
वादी ने इस संबंध में 4 जुलाई को नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई.जिसके आधार पर पुलिस कांड के उद्भेदन में जुट गई.गुप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छापामारी टीम ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर से साइबर मामले के आरोपी प्रताप महतो को गिरफ्तार कर लिया है.
मोबाइल नंबर व मोबाइल फोन बरामद
प्रताप महतो(38) तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर के नया टोला का रहनेवाला है.उस की निशानदेही पर वादी का गुम हुआ मोबाइल फोन एवं लोन लेने में प्रयुक्त मोबाइल नंबर व मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments