धनबाद (DHANBAD) : म्युचुअल फंड में निवेश करने वाले अब डाक विभाग में भी अपना केवाईसी करा सकते है. कहीं भी अपने नजदीक के डाकघर में जाकर निवेशक केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी कर सकते है. डाक विभाग ने म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए केवाईसी सत्यापन और दस्तावेज जमा करने की सुविधा प्रारंभ की है. इसके तहत देश के 1.64 लाख से अधिक डाकघरों में केवाईसी के लिए दस्तावेज जमा करने की सुविधा मिलेगी. डाक विभाग और म्युचुअल फंड संगठन एम्फी ने एक समझौता किया है. डाकघर के कर्मचारी निवेशकों को केवाईसी फॉर्म भरने में मदद भी करेंगे. उनके स्वप्रमाणित दस्तावेजों का सत्यापन और अटेस्टेशन भी करेंगे.  फिर इन दस्तावेजों को संबंधित म्युचुअल फंड कंपनियों तक भेज देंगे.

एम्फी इस पहल को अपने सदस्य म्युचुअल फंड कंपनियों की ओर से क्रियान्वित करेगा. ताकि निवेशकों को केवाईसी पंजीकरण एजेंसियो के रिकॉर्ड में वैध केवाईसी ग्राहक का दर्जा मिल सके. निवेशक डाक प्रतिनिधि को घर बुलाकर भी यह काम कर सकते है. इसके लिए उन्हें इंडियन पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर डोर स्टेप सेवा का विकल्प चुनना होगा. फिर वहां डाक प्रतिनिधि को घर बुलाने के लिए समय और तिथि का चयन कर अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी.  यह  प्रतिनिधि तय  समय पर  निवेशक के घर पहुंचेगा और जरूरी दस्तावेज को एकत्र  करेगा फिर उनका सत्यापन होगा. 

संचार मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन डाक विभाग (डीओपी) और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया ने 17 जुलाई, 2025 को मुंबई में एक महत्‍वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करके एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.  एएमएफआई के 30 जून, 2025 के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 24.13 करोड़ म्यूचुअल फंड फोलियो (जिनमें 19.04 करोड़ इक्विटी, हाइब्रिड और सॉल्यूशन-ओरिएंटेड स्कीम शामिल हैं) के लिए केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) सत्यापन को सुव्यवस्थित किया जाएगा.