सरायकेला (SARAIKELA): सरायकेला के आदित्यपुर से एक हैरान करनेवाला मामला सामने आया है. जहां पति की अय्याशी से परेशान एक महिला ने पति की हत्या कर दी है. वही अपने तीन बच्चों को लेकर फरार हो चुकी है. आपको बताये कि यह पूरा मामला धीरजगंज के गौरांग चंद्रमुखी के पास की है. जहां किराए मकान में रहनेवाली एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया है.

पढ़े क्या है पूरा मामला 

जानकारी के मुताबिक गिरिडीह के उधनाबाद के रहनेवाले राजेश कुमार किराया के मकान में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आदित्यपुर के धीरजगंज में रहते थे. उनका आए दिन  पत्नी से अवैध संबंध को लेकर विवाद होता रहता था. इसके गुस्से में 29 साल की पूजा कुमारी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और हथौड़ा से उसकी हत्या कर दी.

पत्नी ने ही हथौड़े से कर दी थी पति की हत्या

दरअसल पुरा मामला मंगलवार का है जहां पूजा कुमारी ने अपने सोते हुए पति के ऊपर हथौड़े से ताबतोड़ वार कर दिया, उसने तब तक उसे मारना नहीं छोड़ा जब तक उसकी जान नहीं चली गई. वहीं पुलिस ने सोमवार को आरोपी पत्नी पूजा कुमारी को गिरफ़्तार कर लिया है. पूजा का कहना है कि उसके पति का बहुत सारी महिलाओं से अवैध संबंध था. जिसका वह विरोध किया करती थी लेकिन उसका पति नहीं मानता था.

पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या जानकारी दी

मामले की जानकारी देते हुए सरायकेला खरसावां एसपी ने बताया कि पूरी घटना मंगलवार की है, जिसका खुलासा आज पुलिस ने किया है. वहीं मामले में अरोपी पत्नी पूजा कुमारी को गिरफ़्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की थी तब जाकर इस मामले का भंडाफोड़ हुआ.