धनबाद(DHANBAD): ओडिशा से बिहार का गांजा तस्करी में सीधा कनेक्शन लगातार सामने आ रहा है. ट्रेन बदलने का ठिकाना बना हुआ है धनबाद. इसके पहले भी धनबाद रेलवे स्टेशन से गांजा बरामद हुआ था. फिर ओडिशा से गांजा लेकर ट्रेन से सासाराम जाने के फिराक में लगे दो तस्करों को धनबाद आरपीएफ और रेल पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर कोडरमा जीआरपी ने गिरोह के तीसरे सदस्य को कोडरमा स्टेशन पर सासाराम जाने के दौरान गांजा के साथ पकड़ा. धनबाद में पकड़े गए तस्करों के पास से 14 पैकेट गांजा मिले, जिनका वजन 12 किलो के लगभग था.
जबकि कोडरमा स्टेशन पर हावड़ा -बाड़मेर एक्सप्रेस से गिरफ्तार आरोपी के पास से 5 किलो गांजा मिला. पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो- तीन पर केबिन के पास दो लोगों को संदिग्ध रूप से घूमते देखा गया था. जब उनके बैग की तलाशी ली गई तो ,उसमें गांजा के सात पैकेट मिले. वजन करने पर गांजा 12.01 किलो पाया गया. पूछने पर दोनों ने अपना नाम बताया और कहा कि उनका एक साथी भी है, जो हावड़ा -बाड़मेर एक्सप्रेस में दो बैग लेकर आगे गया है.
उन लोगों ने बताया कि गांजा के पैकेट को सासाराम तक पहुंचाना था. वे लोग धनबाद से ट्रेन से सासाराम जाने की कोशिश में थे. उन दोनों की स्वीकरोक्ति बयान पर कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन से भी एक व्यक्ति को पकड़ा गया. गांजे की कीमत लगभग 1,80,000 रुपए बताई जा रही है. उन लोगों ने बताया कि वह लोग ओडिशा से गांजा लेकर सासाराम जा रहे थे. इसके पहले भी जो लोग पकड़े गए थे, वह लोग ओडिशा से सासाराम जा रहे थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments