रांची(RANCHI): प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से माओवादियों को बड़ी चोट पहुंची है. अब इस अभियान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए माओवादियों ने बंद का एलान किया है. साथ ही मुठभेड़ में ढेर हुए नक्सलियों के लिए स्मृति सभा करने की घोषणा की है. माओवादियों की पूर्वी रिजनल ब्योरों की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है.जिसमें  झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, असम और बंगाल को तीन अगस्त को बंद रखने का ऐलान किया है. इस दौरान 20 जुलाई से तीन अगस्त तक माओवादियों ने मुठभेड़ में ढेर हुए अपने नेता के लिए स्मृति सभा करने की अपील की है.साथ ही तीन अगस्त को बंद का ऐलान किया है.   

प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है हमारी पार्टी भाकपा माओवादी के महासचिव और पोलित ब्योरों सदस्य अमर शहीद कामरेड बसव राजू नंबला केशव को शत शत नमन, इसके अलावा गिरीडीह के लुगू पहाड़ी और अन्य जगहों पर मारे गए नक्सली को शहीद बताते हुए स्मृति सप्ताह मनाने का जिक्र किया गया है.

बता दे कि झारखंड से लेकर छत्तीसगढ़ तक नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल के जवानों का अभियान जारी है. जवान नक्सलियों को जंगल में खोज खोज कर ढेर कर रहे है. इसमें कई बड़ी कामयाबी बीते छह माह में मिली. छत्तीसगढ़ में बसव राज को जवानों ने मार गिराया तो वहीं झारखंड के गिरीडीह में एक करोड़ के इनामी प्रयाग मांझी को जंगल में ढेर कर दिया. इसके बाद से ही कई बार माओवादी पत्र लिख कर अभियान को रोकने और वार्ता की बात कर रहे थे. लेकिन जब कोई बात नहीं बनी तो अब बंद का ऐलान कर दिया है.