सासाराम SASARAM) : रोहतास जिले के करवंदिया थाना क्षेत्र के फाजिलपुर सिवान में निर्माणाधीन आश्रय होम टाउन में कार्यरत सुरक्षा गार्ड की अपराधियों ने परिसर में ही कुचलकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रोहतास जिले के वजीरगंज गांव निवासी संजय सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात किसी समय अज्ञात अपराधियों ने आश्रय होम टाउन परिसर में घुसकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. सुबह जब पिता घर नहीं आए तो बेटे शशि कुमार ने उनके मोबाइल पर फोन किया. लेकिन फोन नहीं उठने पर वह कार्यस्थल पर पहुंचा और खून से लथपथ पिता का शव देखकर चीखने-चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही करवंदिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. साथ ही फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है. खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. आक्रोशित लोगों ने शव उठाने का काम रोक दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया.

इस बीच, डीएसपी दिलीप कुमार भी मौके पर पहुँचे और गुस्साए लोगों को शांत करने की कोशिश की. उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जाँच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में आशंका है कि चोरी के इरादे से परिसर में घुसे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जाँच कर रही है.