हुसैनाबाद (HUSAINABAD) : पलामू जिला के हुसैनाबाद स्थित आवासीय कार्यालय परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाजपा के युवा नेता सूर्या सिंह ने ध्वजारोहण के उपरांत लोगों का संबोधन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दिन हमारे वीर शहीदों के बलिदान और आज़ादी के अमूल्य उपहार की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि इस आजादी के अमूल्य उपहार को बचा कर रखना सभी का धर्म है. सूर्या सिंह ने आगे कहा कि आज से हजारों वर्ष पहले भारत विश्व गुरु था, पर बीच में कुछ मुगल बादशाहों और फिर अंग्रेजों ने देश में जात-पात और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर, देश को तोड़ने का काम किया था. उन्होंने कहा कि आज फिर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विश्वगुरु बनाने की दिशा में अग्रसर हैं. उन्होंने कहा कि देश की भाजपा नेतृत्व की सरकार देश के 140 करोड़ लोगों के हित में लगातार कार्य कर रहीं है. साथ ही 15 वर्षों में देश सैन्य शक्ति के साथ-साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ा है.
वहीं दूसरी ओर विपक्षी हमेशा देश में जात, धर्म, ऊंच-नीच की राजनीति कर देश को तोड़ने का प्रयास करते हैं लेकिन उनकी यह मंशा अब पूरी नहीं होने वाली है. अब देशवासी जागरूक हो चुके हैं और उनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं. उन्होंने झारखंड राज्य समेत हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता से जात-पात और धर्म की राजनीति से ऊपर उठ कर विकास की राजनीति में भागीदार बनने का आह्वान किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है और कहा कि आज देश का एक-एक नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक है, जिसका असर विभिन्न स्थानों पर साफ देखा जा सकता है.
ऐसे में भाजपा के युवा नेता सूर्या सिंह ने कहा कि आइए, संकल्प लें कि हम अपनी मातृभूमि की अखंडता, एकता और विकास के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे.
Recent Comments