पाकुड़(PAKUR): पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव चल रहा है. और इस चुनाव में हिंसा भी हो रही है. शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिले के बहरा गाछी गांव में बम विस्फोट हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.
जानिए विस्फोट कहां हुआ और मरने वाले कौन थे
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर हिंसक घटना हुई. ऐसे तो कई स्थानों पर हिंसक घटनाएं हुई हैं. झारखंड से सटे मुर्शिदाबाद जिले में बम विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
जानकारी के अनुसार दोनों मृतक और दोनों घायल पश्चिम बंगाल के राजनीतिक दल से जुड़े रहे हैं. पश्चिम बंगाल में शनिवार को मतदान है.यहां पंचायत चुनाव चल रहा है. चुनाव में दहशत फैलाकर इसे प्रभावित करने की नीयत से देसी बम बनाया जा रहा था बम बनाने के दौरान बम विस्फोट हो गया जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इनमें से दो की मौत हो गई जानकारी के अनुसार एक मृतक 25 वर्षीय रफ्फू शेख है और दूसरा 35 वर्षीय जहांगीर शेख. इनमें से एक घायल पाकुड़ जिले के इलामी सिरसा का रहने वाला है. पश्चिम बंगाल के चुनावी समर में झारखंड के सीमावर्ती जिलों के लोग भी बहुत रूचि रखते हैं. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर हिंसा की कई घटनाएं हुई जिनमें अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
Recent Comments