टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के मामले ने पूरे देश के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. माहौल को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राजस्थान में 1 महीने तक धारा 144 लागू किया हुआ है. इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मृतक कन्हैयालाल के परिजनों से मिलने पहुंचे.

ये भी पढ़ें:

MSME के विस्तार से सशक्त भारत का होगा निर्माण : नरेंद्र मोदी

सीएम ने परिवार वालों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. साथ ही सहायता राशि के तौर पर 51 लाख रुपए का चेक भी सौंपा. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 1 महीने के भीतर आरोपियों को सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी. NIA जांच कर रही है. जांच निष्पक्ष होगी. जांच पर भरोसा रखें. हम NIA की जांच में हर मुमकिन मदद करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि NIA एक महीने के भीतर जांच पूरा कर दोषियों को सजा दिलाए. NIA को लोगों की भावनाओं को समझना होगा. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, CS ऊषा शर्मा , DGP मोहन लाल लाठर आदि मौजूद थे.

दुकान में घुस कर कर दी गई थी हत्या  

बता दें कि मंगलवार को दुकान में घुसकर दो लोगों ने कन्हैया लाल की गला रेत कर हत्या कर दी थी. हत्या का कारण एक सोशल मीडिया पोस्ट को बताया गया, जिसमें मृतक कन्हैयालाल की आइडी से नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट किया गया था. इसी पोस्ट के कारण दोनों आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. हत्या के दौरान आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया और प्रधानमंत्री को भी धमकी दी. इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण है. पुलिस ने घटना के कुछ ही समय के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी का नाम मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद है.