टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके सीने में दर्द उठा था. जगदीप धनखड़ को आनन-फानन में एम्स में भर्ती कराया गया है. ताजा जानकारी के अनुसार उन्हें सीसीयू यानी क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है. भारत के उपराष्ट्रपति की उम्र 73 साल है. डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे हैं.
उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानिए ताजा अपडेट
बीती रात लगभग 2 बजे भारत के राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सीने में दर्द उठा. उन्हें बेचैनी हो रही थी. परिवार के लोगों को उन्होंने बताया. उसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. ताजा जानकारी के अनुसार उनकी हालत स्थिर है. कार्डियोलॉजी के विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव नारंग उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं. उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति ही राज्यसभा के सभापति होते हैं. भारतीय संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण कल यानी 10 मार्च से शुरू हो रहा है.
Recent Comments