टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया के इस जमाने में अब हर कोई मशहूर होना चाहता है.यही वजह है कि सभी स्मार्टफोन उठाकर रील बनाना और वीडियो बनाना शुरू कर देते है.फेमस होने का भूत लोगों पर इस कदर सवार हो चूका है कि लोग अब जान को ख़तरा में डाल कर कुछ भी करने को तैयार हो जाते है.चाहे शर्म लाज छोड़ने की बात हो या जान मुश्किल में डालने की,लोग सभी में आगे है. एक ऐसा ही हैरान करनेवाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जहा रील बनाने के चक्कर में एक लड़की ने अपनी ही साड़ी में आग लगा ली.

 

रील बनाने के चक्कर में लड़की ने पहले साड़ी में लगाई आग

फेमस होने के लिए एक लड़की ने पहले तो साडी पहनी और अच्छे से मेकअप किया फिर उसके बाद जो किया वह काफी ज्यादा हैरान करनेवाला था.वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक लड़की सफेद रंग की साड़ी पहनी हुई है और अच्छे से मेकअप भी किया हुआ है और उसने अपनी साड़ी के आंचल में आग लगाई हुई है.उसके साड़ी का आंचल आग से जल रहा है लेकिन वह डांस करने में मगन है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

लड़की ने किया ऐसा गरदा डांस 

अब बताएं कि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला वीडियो डांस का ही होता है.लोग सभी तरह के डांस को देखना पसंद करते है क्योंकि यह काफी मजेदार और इंटरटेनिंग होता है. वही सोशल मीडिया पर जिस वायरल वीडियो की हम बात कर रहे है उसमे देखा जा सकता है कि एक लड़की अपनी साड़ी में आग लगाकर काफी धडल्ले से नाच रही है.वीडियो में मजेदार गाना भी सुनाई दे रहा है वही जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह हैरान रह जा रहा है.

अब तक करोडो लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है

आपको बताये कि इस वीडियो को इंस्टा पर@more_fun_007 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.अब तक इसको करोडो लोगों ने देखा है और वही लाखों लाइक भी मिले. वही लोग काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे है.कुछ लोगों ने कमेंट में लिखा कि ऐसा कौन करता है यार.वही कुछ लोगों का कहना है कि सब मशहूर होने का खेल है बाबू भैया.