टीएनपी डेस्क (TNP DESK)- पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव शनिवार को हुआ. इस पंचायत चुनाव में व्यापक अवसर पर हिंसा भी हुई और बूथ कब्जा करने का प्रयास किया गया. कुछ स्थानों से तो बैलट बॉक्स लेकर भागने की भी तस्वीरें सामने आई हैं. चुनाव को प्रभावित करने के लिए कई स्थानों पर प्रयास किए गए. पूजा स्थानों पर तो बैलट बॉक्स में आग लगा दी गई.
जानिए किस क्षेत्र में चुनाव के दौरान हुआ बवाल
मतदान के दिन जो हिंसा हुई वह तो अपनी जगह है.लेकिन इससे पहले चुनाव की घोषणा की तारीख के बाद से ही पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा में 18 लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार को भी मुर्शिदाबाद जिले में बम बनाते वक्त विस्फोट होने से 2 लोगों की मौत हो गई थी और 2 लोग घायल हो गए थे. चुनाव में ऐसी हिंसा पश्चिम बंगाल में देखी जाती रही है. पुलिस प्रशासन मजबूर दिखा. कुछ बिहार के दिनहाटा के बारानाचिना में कुछ ऐसा दृश्य देखा गया जहां मतदाताओं ने मत पेटी यानी बैलट बॉक्स में आग लगा दी. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस के गुंडे और पुलिस की कथित मिलीभगत से इतनी हत्या हो रही है. इसके लिए ममता बनर्जी सरकार जिम्मेवार है. पंचायत चुनाव शनिवार को हुए यानी वोट डाले गए. पूरे राज्य में मतदान कराए गए.
Recent Comments