टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में मानसून की बारिश ने उत्तरी भारत में तबाही मचा कर रख दी है. हिमाचल प्रदेश से लेकर उड़ीसा,उत्तराखंड, मुंबई तक में लोगों का बारिश से हाल बेहाल है. इन जागों पर हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. ऐसे में अब तक जानमाल का भी काफी नुकसान हुआ है. कई लोगों की जान चली गई तो वहीं कई लोग बाढ़ में डूबने से अभी लापता बताए जा रहे हैं. कई नदियों का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि इसे देखते हुए कई इलाकों में हाई अलर्ट लगा दिया गया है. वही आगरा में भी यमुना का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. यूपी में शहर में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. स्थिति यह हो गई है कि यमुना नदी का पानी ताजमहल के दीवारों तक पहुंच गया है. वहीं ताजमहल के पास स्थित दशहरा घाट पानी में डूब चुका है ऐसे में अब ताजमहल के आसपास पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है.
फ्लड लेवल से मात्र 2 फीट नीचे यमुना का जलस्तर
आगरा में यमुना नदी फ्लड लेवल के करीब पहुंच गई है. बता दें कि यमुना नदी का जलस्तर पूर्ण 497.30 तक पहुंच गया है. यमुना नदी का हाई ब्लड लेवल 508 फीट पर है ऐसे में यह फ्लड लेवल से मात्र 2 फीट नीचे तक आ चुका है. बताया जा रहा है कि ताजमहल के पीछे बने ताज व्यू प्वाइंट तक यमुना नदी का पानी आ गया है . इतना ही नहीं इसके अलावा यमुना किनारे बनी 28 कॉलोनियों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में अब प्रशासन अलर्ट है.
Recent Comments