धनबाद (DHANBAD)-धनबाद में आज मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. दोपहर 3:30 बजे के बाद से बारिश हो रही है. मंगलवार की सुबह तक आसमान में बादल उमड़ -घुमड़ रहे थे ,कुछ इलाकों में कोहरा भी छाया हुआ था. आज सुबह से ही बादल छाए हुए थे और ठंड का पूरा एहसास हो रहा था लेकिन 3:30 बजे के बाद से वर्षा शुरू हो गई. वर्षा होने से ठंडक बढ़ गई है. लोग ठंड से बचाव के लिए काम नहीं रहने पर घर की ओर लौट रहे हैं. वैसे कोयलांचल में पिछले 10 दिनों से ठंड बढ़ी हुई है ,कोयला क्षेत्र के लोग शीतलहर का प्रकोप झेल रहे हैं . लेकिन आज बारिश ने मुश्किलें और बढ़ा दी है. एक अनुमान के अनुसार बारिश के कारण न्यूनतम पारा ढाई से 3 डिग्री तक लुढ़कने की संभावना है.
धनबाद में बदला मौसम का मिजाज ,हल्की बारिश के साथ छाए रहे बादल

Recent Comments