अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें सोमवार,दिनांक 28 मार्च को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं- 

7 दिन बाद उठा पार्वती कुमारी का शव, बीसीसीएल ने पिता को निलंबन मुक्त किया: बीसीसीएल के पीबी एरिया के शौचालय में मृत पाई गई पार्वती कुमारी का शव 7 दिनों के बाद रविवार को आंदोलन स्थल से उठा. सर्किट हाउस में हुई समझौता वार्ता के बाद रविवार की देर रात उसका अंतिम संस्कार के  कर दिया गया. याद रहे कि 23 मार्च को पार्वती कुमारी का शव फंदे से लटकते मिला था. वह अपने पिता फकीरचंद  को निलंबर मुक्त करने की गुहार लगाने एरिया के जीएम एवं पीएम के पास गई थी. 24 घंटे तक पार्वती का शव फंदे से लटकता रहा था. (प्रभात खबर)

Hurl  हादसे में मारे गए कर्मी की पत्नी को 35 लाख मुआवजा देने पर बनी सहमति: हिंदुस्तान रसायन एंड उर्वरक लिमिटेड  के सिंदरी प्रोजेक्ट में कार्य के दौरान मारे गए इलेक्ट्रीशियन राजू विश्वकर्मा की पत्नी रंजू देवी को 35 लाख रुपए मुआवजा मिलेगा. झरिया के अंचलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद रविवार को पीडीआईएल गेस्ट हाउस में प्रबंधन व ए एन आई कंपनी के साथ हुई त्रिपक्षीय वार्ता में इस पर सहमति बनी .इसी के साथ 2 दिनों से चला आ रहा गेट जाम आंदोलन समाप्त हो गया. (प्रभात खबर)

कोयला समेत कई सेक्टर में आज से 2 दिन की हड़ताल: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने सोमवार और मंगलवार को आम हड़ताल का आह्वान किया है. इंटक, एटक, सीटू ,एचएमएस ,एक्टू सहित अन्य श्रमिक संगठनों ने देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की तैयारी की है. इसे सफल बनाने के लिए रविवार की शाम धनबाद जिला में जगह-जगह मशाल जुलूस निकाला गया. इसमें सभी ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. प्रतिनिधियों ने दावा किया कि सभी सेक्टर को मिलाकर साठ लाख से अधिक कामगार हड़ताल पर रहेंगे. कोयला, इस्पात, कॉपर  और माइका सेक्टर के में कार्यरत 4 लाख से ज्यादा मजदूर हड़ताल पर रहेंगे. (प्रभात खबर)

प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की शव को कुएं में डाला: हरिहरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापाड़ा में युवक अशोक पासवान की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया. आरोप है कि उसकी  पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके कथित प्रेमी को हिरासत में ले लिया है. अशोक का शव रविवार को कुएं से बरामद किया गया. हल्ला हंगामा सुनकर काफी संख्या में लोग जुट गए. इसके बाद लोगों ने हरिहरपुर पुलिस को सूचना दी. (हिंदुस्तान)

जिस यूनियन से ताउम्र राजेंद्र बाबू जुड़े रहे, अनूप ने किया किनारा: जिस राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ से ताउम्र राजेंद्र प्रसाद सिंह जुड़े रहे ,उसी यूनियन से उनके विधायक पुत्र अनूप सिंह ने किनारा कर लिया. आरसीएमएस में विवाद  को देखते हुए अनूप सिंह ने राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बनाई. रविवार को जामाडोबा में कार्यकारिणी की बैठक के बहाने इसकी विधिवत घोषणा कर दी गई. मौके पर अनूप सिंह ने कहा कि यूनियन का   नाम सिर्फ बदला है. इंटक  में बने हुए हैं. कहा कि मजदूरों की लड़ाई की धार तेज करने के लिए नई यूनियन बनाई है. (हिंदुस्तान)

बीबीएमके यू में आज से शुरू होगी परीक्षाएं: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में परीक्षा का दौर शुरू होगा. विश्वविद्यालय ने लंबित परीक्षाओं को मार्च के अंतिम सप्ताह से अप्रैल माह के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया है. एमबीबीएस 3rd प्रोफेशनल पार्ट वन और टू के साथ 28 मार्च से परीक्षा की शुरुआत होगी. वही अप्रैल के पहले सप्ताह में भी कई परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. इसके बाद b.Ed सेमेस्टर 2 की परीक्षा 31 मार्च से शुरू होगी .वहीं एमएड सेमेस्टर 2 की परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू होगी. (दैनिक भास्कर)

कमर्शियल एरिया के बाद अब शहर के मोहल्लों में रात में होगी सड़कों की सफाई: शहरी क्षेत्र के कमर्शियल एरिया में रात्रि सफाई के सकारात्मक परिणाम के बाद अब मुहल्लों की सड़कों की सफाई भी अब रात में होगी. नगर निगम ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है. 1 माह से हर दिन शहरी क्षेत्र में सभी कमर्शियल एरिया में रात्रिकालीन सफाई शुरू की गई है. रात 10:00 बजे सफाई कर्मियों का जत्था सड़कों की सफाई शुरू कर देता है जो रात 2:00 बजे तक चलता है .निगम के इस अभियान से जहां सुबह में बाजार साफ नजर आते हैं वही अभिमान से कारोबारी भी खुश है. सुबह दुकान खोलने पर आसपास का इलाका व सड़कें साफ दिखती है .रात्रि सफाई कार्य में लगे सफाई कर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए खुद नगर आयुक्त भी सप्ताह में 2 दिन निकलते हैं .रात में सफाई धनबाद के अलावा झरिया में चल रही है. (दैनिक भास्कर)

रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद