देवघर (DEOGHAR) - रामनवमी का पर्व देवघर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. मंदिर प्रबंधन द्वारा लोगों को सुलभ पूजा-अर्चना कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. श्रद्धालू बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना के बाद बजरंग बली की पूजा अर्चना भी कर रहे हैं.

रामचरित मानस का पाठ

 बाबा मंदिर के वरिष्ठ पुरोहित पंडित दुर्लभ मिश्र की माने तो चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को भगवान राम का जन्म हुआ था और आज के ही दिन इनके परम शिष्य, भक्त हनुमान जी का भी आविर्भाव हुआ था. आज की तिथि बहुत पूण्य है.  इसलिए आज के दिन राम जी और हनुमान जी की श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना के साथ साथ रामचरित मानस का पाठ अवश्य पढ़ना चाहिए. पुरोहित द्वारा आज के दिन हर व्यक्ति को भगवान राम के आदर्श और इनके मर्यादाओं का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है. रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा और सुलभ पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है.

तपोवन पर्वत भी पहुंच रहे भक्त

देवघर के तपोवन स्थित हनुमान मंदिर की अपनी अलग ही पहचान है. यहां रामनवमी के अवसर पर ध्वजा चढ़ाने की अति प्राचीन परंपरा चली आ रही है. देवघर मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित तपोवन एक पर्यटन स्थल के लिए पहचाना जाता है. तपोवन पर्वत पर स्थित हनुमान मंदिर की विशेषता के बारे में जानकार बताते है कि यहां पत्थर को फाड़ कर अपने आप हनुमान जी प्रकट हुए थे. जानकारों की माने तो यहां आज भी फटे पहाड़ के ऊपर हनुमान जी की कुछ आकृतियां दिखाई देती है. रामनवमी के दिन इस मंदिर में ध्वजा चढ़ाने और सच्ची श्रद्धा से की गयी पूजा-अर्चना का फल अवश्य मिलता है. यही कारण  है कि आज के दिन बड़ी संख्या में दूर-दराज सहित आस-पास के राज्यों से लोग यहां आते हैं और अपनी मनोकामना की झोली भर ले जाते हैं. 

रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर