पलामू (PALAMU) : जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के चेगौना धाम के पास कुआं से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना छत्तरपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है, लेकिन अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है कि यह शव किसका है. पुलिस इस मामले को हत्या और आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है.
पहचान में मुश्किल
पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए कुआं में छलांग लगाया होगा और उसकी मौत हो गई. बीते दिनों से ही अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में पड़ा रहने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. इस मामले को लेकर छत्तरपुर थाना प्राभारी शेखर कुमार ने ग्रामीणों से बातचीत की लेकिन, ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति के शव को पहचानने से करने से इंकार कर दिया. फिलहाल पुलिस अगल-बगल के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट तलाश रही है ताकि अज्ञात शव का कुछ पता चल सके.
रिपोर्ट : अरविन्द अग्रवाल ,छतरपुर ,पलामू
Recent Comments