बेरमो-48 घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर है। लगातार तीन दिनों से बारिश होने से बेरमो के तेनुघाट डैम का 06 फाटक खोल देने से दामोदर नदी में बाढ़ आ गई है। नदी में बाढ़ आने से नदी किनारे बसे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बेरमो रेलवे स्टेशन के पास बसे लोगों का जन जीवन नारकीय हो गया है
तेनुघाट डैम के 06 फाटक खोलने से दामोदर नदी में आई बाढ़
तेनुघाट डैम के 6 फाटक खोलने से दामोदर नदी में बाढ की स्थिती बन गई है। तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने नदी का पानी आस पास के लोगों के घरों में घुस गया है। बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस जाने अब लोग अपने मवेशियों को लेकर पलायन करने लगे हैं अभी तक ना ही कोई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और ना ही कोई सहायता मुहैया ही यहैं के लोगों को करायी गई है जिससे लोगों में रोष देखने को मिल रहा है।
मूसलाधार बारिश के कारण जीवन हुआ अस्त वयस्त
शुक्रवार सुबह से शाम तक मूसलधार बारिश होती रही। भारी बारिश से जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र पानी-पानी हो गया है। दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ जाने से शहर की अधिकांश सड़कें और मोहल्ला जलमग्न हो गया है और सड़कें पानी से डूब गई हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है
मौसम केंद्र रांची ने 30 जुलाई 2021 को अगले 24 घंटे के लिए राज्य के उत्तरी और मध्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. राज्य के दक्षिणी-पूर्वी जिलों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी, राज्य के बाकी हिस्सों में भी अच्छी बारिश की संभावना है ।विभाग के अनुसार जमशेदपुर, रांची, धनबाद, बोकारो, खूंटी, सिमडेगा, हजारीबाग, कोडरमा, समेत पूरे झारखंड में शनिवार को भी बारिश होती रहेगी।
Recent Comments
Admin Admin
3 years agoa good information