दुमका
कोविड-19 के नियमों की अनदेखी कर सलून खोलना पड़ा महंगा, सदर बीडीओ ने दुमका के शिव पहाड़ चौक पर संचालित एक सैलून ने मारा छापा, ₹2000 का लगाया जुर्माना।
रविवार को सदर बीडीओ राजेश सिन्हा को सूचना मिली कि शहर के शिव पहाड़ चौक पर एक सैलून का शटर गिराकर अंदर बाल काटा जा रहा है। सूचना मिलते ही बीडीओ शिव पहाड़ चौक पहुंचे। सूचना सही थी। उन्होंने शटर खुलवाया। अंदर सलून संचालक कुछ ग्राहकों के बाल काट रहे थे। बीडीओ ने सलून संचालक को जमकर फटकार लगाई तथा ₹2000 का चालान काटा। इस बाबत बीडीओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार की तरफ से रविवार को गैरजरूरी सेवा को चालू नहीं किया गया है। रविवार को सैलून खोलना कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन माना जाएगा और इस वजह से संचालक को जुर्माना भरना पड़ा।
Recent Comments