धनबाद - बाघमारा के बरोरा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल एरिया वन के बंद खदान में आज रविवार को अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक महिला की दबकर मौत हो गई है । कोयला चोरी में लगे अन्य साथियों ने महिला के शव को कोयले की चट्टान से काफी मशक्कत के बाद निकाल कर अपने साथ लेते गये । सूचना के उपरांत बरोरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जाँच कर रही है।
अवैध कोयला खनन के दौरान एक महिला की मौत..महिला के शव को लेकर फरार हुए कोयला चोर,जांच में जुटी पुलिस

Recent Comments