चतरा | झारखण्ड सरकार के श्रम नियोजन और प्रशिक्षण कौशल विकास मंत्री सत्यानन्द भोक्ता अपने पैतृक गांव कारी पहुंचे। जिसके बाद गांव पहुँचते ही मंत्री किसान बनकर खेतो में हाल चालने लगे। बता दे की सत्यानन्द भोक्ता हमेशा से ही अपने जमीन से जुड़े रहते है।उन्होंने खेतो में हल चलाकर धान रोपनी की और खुद को किसान का बेटा बताया। वहीँ उन्होंने प्रदेश के अन्नदाताओं से अपील करते हुए कहा की लोग खेती कर अपने अपने गांव में अन्न उपज करें। जिसमे अगर उपज ज्यादा होंगी तो महंगाई पर रोक लग सकता है।साथ ही उन्होंने बताया की क़ृषि कार्य से शारीरिक रोग दूर होता है और हर बीमारी से मुक्ति मिलता है।
रिर्पोट-संतोष कुमार /चतरा
Recent Comments