दुमका| दुमका जिला में आज भी कई ऐसे गांव है जहां के लोगों के लिए कालाजार बीमारी अभिशाप बना हुआ है। ऐसे में जिला प्रशासन दुमका से कालाजार उन्मूलन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी संर्दभ में आज सदर बीडीओ के नेतृत्व में दुमका प्रखंड के मुड़भंगा गांव में कालाजार उन्मूलन के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमे काफी संख्या में ग्रामीण शरीक हुए। यह रैली डीसी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर निकाली गई, ताकि ग्रामीणों को इस पस्थिति से उभारा जा सके। रैली में स्लोगन के माध्यम से बीडीओ ने ग्रामीणों को कालाजार से बचाव के लिए  एहतियाती उपायो के बारे में बताया।