दुमका | दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय परिसर में बीएड के छात्रों ने जमकर हंगामा किया। यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित सभी बीएड कॉलेज के छात्र विश्वविद्यालय परिसर में एकत्रित हो कर फीस कम करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। छात्रों का कहना है कि कोरोना काल में सभी छात्रों के अभिभावक की आर्थिक स्थिति बदतर हो गई है। साथ ही कॉलेज बंद रहने के कारण ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन पढ़ाई हुई। जिस कारण छात्रों की पढ़ाई बेहतर तरीके से संपन्न नहीं हुई। उनका कहना ये भी है की बीएड के लिए विश्वविद्यालय द्वारा डेढ़ लाख रुपया फीस निर्धारित किया गया है जो कि छात्र वर्तमान हालात में देने में सक्षम नहीं है।
पहले भी हुआ था हंगामा..
फीस कम करने की मांग को लेकर 15 दिन पूर्व भी छात्रों ने हंगामा किया था। उस वक्त विश्वविद्यालय द्वारा आश्वासन दिया गया था लेकिन अब जबकि फॉर्म भरने के लिए महज दो से 3 दिन ही बाकी है और विश्वविद्यालय द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। इस वजह से छात्र आज फिर विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे और जब तक फीस कम करने की मांग पूरी नहीं होती तब तक वहीं परिसर में डटे रहेंगे।
Recent Comments