रामगढ़: मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व जिला खनन पदाधिकारी से अवैध खनन के तहत की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। इसके साथ ही उपायुक्त ने जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स के पूर्व की बैठक में सभी अंचल अधिकारियों को प्रतिमाह 25 तारीख तक अवैध खनन संबंधित एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजने के संबंध में दिए गए निर्देश के आलोक में प्राप्त प्रतिवेदनों की समीक्षा की।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए सरकार द्वारा 10 जून से 15 अक्टूबर तक की अवधि तक बालू उठाव पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद कुछ क्षेत्रों से अवैध रूप से बालू उठाव करने से संबंधित मामले सामने आ रहे हैं इस पर विशेष ध्यान देने एवं कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
इस संबंध में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करने एवं अवैध खनन से जुड़े लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
Recent Comments