दुमका(DUMKA)- इंटरमीडिएट की परीक्षा फल में त्रुटि और धनबाद में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में एबीवीपी के छात्रों ने जैक के क्षेत्रीय कार्यालय में ताला लगा दिया. छात्रों ने जैक कार्यालय के सामने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए और पुतला दहन किया. एबीवीपी का कहना है कि बगैर परीक्षा लिए किस आधार पर छात्रों को फेल किया गया है बता दें कि शुक्रवार को धनबाद में जब छात्र अपनी बात रखने प्रशासन के पास गए तो प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज कर बेरहमी से छात्रों को पीटा गया है. एबीवीपी नेता अमन कुमार ने कहा कि अगर छात्रों के साथ न्याय नहीं किया जाता है तो आंदोलन जारी रहेगा.
रिपोर्ट -पंचम झा, दुमका
Recent Comments