सिमडेगा(SIMDEGA)-विश्व आदिवासी दिवस पर जिले भर में सादगी पूर्वक कई कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला मुख्यालय स्थित वीर शहीद तेलंगा खड़िया,बिरसा मुंडा, वीर बुद्धु भगत, रानी दुर्गावती और भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और नारे लगाते हुए शहर का भ्रमण किया गया.साथ ही एक दूसरे को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. स्मारक स्थल के समीप मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें संघ के अध्यक्ष ने आदिवासियों के उत्थान के लिए आगे आने की बात कही। इस मौके पर आदिवासियों के विभिन्न समूहों के नेतृत्वकर्ता ने सर्वप्रथम तेलंगा खड़िया को आदिवासी दिवस के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.चूंकि कोरोना महामारी के कारण सामूहिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाना है. इस वजह से इस बार किसी भी तरह के छोटे-बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ.