धनबाद(DHANBAD)-क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा तीन दिवसीय अंपायर वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है.9 से 11 अगस्त तक होनेवाले इस वर्कशॉप में अंपायरों को 3दिनों तक  बीसीसीआई और  आईसीसी के नए नियमों से अम्पायरों को परिचित कराया जाएगा, साथ ही पुराने नियमों के संशय को भी दूर किया जायेगा. इसके अलावा स्कोरर को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.ये वर्कशॉप धनबाद केरणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित किया गया है.जिसमें आज से वर्कशॉप की शुरुआत हुई है. इसमें डीसीए के अंपायर तो भाग ले ही सकेंगे साथ ही जो भी इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक नए लोग भी भाग ले सकेंगे.बता दें कि पहले दो दिन क्लास लिए जायेंगे ,जबकि आखरी दिन प्रैक्टिकल और टेस्ट का आयोजन किया जायेगा.तीन दिवसीय प्रशिक्षण के बाद  जांच परीक्षा में पास करने वाले को स्टेट लेवल और बीसीसीआई के स्तर पर होने वाले एंपायर की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा, तब जाकर वह घरेलू और राष्टीय स्तर के केक्रिकेट मैचों में अम्पायरिंग कर पाएंगे.वहीँ मौके पर धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. 

धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा तीन दिवसीय अंपायर वर्कशॉप किया जा रहा है आयोजन