धनबाद(DHANBAD)- झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झामाडा) में कार्यरत मृतक आश्रितों द्वारा अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग को लेकर पिछले कई वर्षों से आंदोलन जारी है.आंदोलन के इसी क्रम में आज आश्रितों के द्वारा धनबाद के झामाड़ा कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. आश्रितों ने धरना के माध्यम से बकाए भुगतान और नियोजन की मांग की है. धरना पर बैठे आश्रितों का कहना है कि झामाडा के समक्ष हम लोग कई वर्षों से अपनी मांगों को रखते आ रहे हैं पर अभी तक कोई सफल वार्ता नही हुई है. यदि झामाड़ा प्रबंधन मांगों को नहीं मानता है तो कल से आश्रितों भूख हड़ताल पर बैठेंगे.बता दें कि इससे पूर्व भी आश्रितों के द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन दिया गया. हालाँकि 2017 में टुंडी के पूर्व विधायक स्वर्गीय राजकिशोर महतो के नेतृत्व में झामाड़ा अधिकारियों के साथ वार्ता हुई थी लेकिन उसमें भी अभी तक कोई परिणाम नहीं मिला जिस पर नाराजगी जताते हुए मृत कर्मचारियों के आश्रित धरने पर बैठ गए हैं.

झामाड़ा के मृत  कर्मियों के आश्रितों द्वारा नौकरी की मांग को लेकर धरना