चाईबासा(CHAIBASA)-पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पोडाहाट जंगल से पुलिस ने पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य लोदरो हेस्सा को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार उग्रवादी एरिया कमांडर लाका पाहन दस्ते का है. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 2 पीएलएफआई पर्चा, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया हैं. इस घटना के संदर्भ मे बंदगाँव थाना में आर्म्स एक्ट और सीएलए एक्ट के तहत आरोपी पर केस दर्ज किया हैं.
गिरफ्तार उग्रवादी एरिया कमांडर लाका पाहन
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
चाईबासा पुलिस को सुचना मिली थी कि पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांडर बंदगावँ थाना क्षेत्र के कटवा गांव के हॉकी मैदान मे घूम रहा है. जिसके बाद सुरक्षा बल के जवानों द्वारा घेराबंदी कर संयुक्त अभियान चलाया गया। इस छापेमारी अभियान में पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. एसपी ने बताया कि कई कांडों में वांछित पीएलएफआई का एरिया कमांडर लोदरो हस्सा को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये नक्सली को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं.
Recent Comments