पलामू(PALAMU)-जिले के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने एक अनोखी पहल करते हुए अपने आवासीय कार्यालय में जिले के कुल 46 मैट्रिक पास मेधावी छात्र- छात्राओं से संवाद किया.इस दौरान उन्होंने सभी छात्र और छात्राओं को प्रशस्ति पत्र,पौधा,पेन और फ़ाइल देकर सम्मानित किया.

एसपी ने प्रत्येक प्रखंड से एक-एक मेधावी छात्र छात्राओं से किया सीधा संवाद

एसपी आवास में जिले के सभी 21 प्रखंडो से एक-एक मेधावी छात्र छात्राओं को बुलाया गया था।ये सभी बच्चे हाल ही में झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा घोषित मैट्रिक के परिणामों में अपने संबंधित प्रखंडों में अव्वल रहे थे। सभी बच्चों को उनके घर से उनके अभिभावक के साथ लाए गए थे. इसके अलावे विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर एसपी श्री सिन्हा ने अनुसूचित जनजाति के दो बच्चों और आदिम जनजाति की एक बच्ची के साथ संवाद कर उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान श्रीमती कंचन सिंह खुद बच्चों को भोजन परोसती नज़र आयी

      मैट्रिक पास मेधावी छात्र- छात्राओं  को किया गया सम्मानित 

बच्चों द्वारा केक काटकर मौके को किया गया सेलिब्रेट

लंच के पूर्व एसपी चंदन कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी कंचन सिंह आवास पहुंचे सभी बच्चों से उनका परिचय प्राप्त किया।,साथ ही सभी बच्चों से उनके सपने के बारे में जानकारी ली किआगे वो किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।इसके पश्चात एसपी और उनकी पत्नी ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा।वहीं बच्चों ने एसपी और उनकी पत्नी के साथ जमकर सेल्फी भी ली.

अभिभावक की भूमिका में नजर आये एसपी और सहायक निदेशक

बच्चों से उनका परिचय प्राप्त करने के पश्चात एसपी श्री सिन्हा बच्चों के समक्ष अभिभावक की भूमिका में नजर आये।इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे में एक अपनी अलग क्वालिटी होती है बस जरूरत है तो उसे पहचानने की,उन्होंने इस पूरे प्रकिया के दौरान रिविजन को सबसे महत्वपूर्ण बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसी भी छात्र के घर पहुंच कर पढ़ाई की समीक्षा भी करेंगे.समाज कल्याण में सहायक निदेशक कंचन सिंह ने सभी बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसके प्रति केंद्रित रहने की अपील की  जिसके बाद एसपी और सहायक निदेशक ने सभी बच्चों से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.