बोकारो(BOKARO)-  जिले के गोमो-बरकाकाना रेल खंड के डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. मृतक युवक की पहचान छोटकी कोयोटांड़ निवासी पुत्र कैलाश महतो के रूप में हुई है. रेल ट्रैक पर शव पडे होने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी,जिसके बाद गोमिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची..बता दें कि मृतक के गर्दन में काले रंग के निशान है.शव देख कर परिजनों ने आशंका जताई है कि युवक की गला घोंटकर हत्या की गई है. हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया. इस मामले में परिजनों का कहना है कि मृत युवक का किसी से कोई रंजिश  नहीं थी, वह मृदुभाषी और मिलनसार युवक था. वहीं घटना के बाद से उसका मोबाइल भी गायब है और कॉल करने पर बंद आ रहा है.बहरहाल घटना के बाद मृतक की मां खगिया देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोमिया पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है,फिलहाल अनुसंधान शुरू कर दी गई है.

रिपोर्ट--संजय कुमार, गोमिया/बोकारो