बोकारो- बोकारो मुख्यालय परिसर से मंगलवार को जे एस एल पी एस के अंतर्गत ग्रामीण प्रोजेक्ट के तहत डायन कुप्रथा के विरुद्ध जागरूकता रथ रवाना किया गया .उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने हरी झंडी देकर रथ को रवाना किया, इस दौरान जिला मुख्यालय के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. जागरूकता रथ रवाना करते हुए उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि जिले में डायन कुप्रथा के कारण ग्रामीण इलाकों में बेकसूर महिलाओं की हत्याएं हो रही है. अंधविश्वास के नाम पर ग्रामीण इलाकों में  महिलाओं पर जिस तरह से अत्याचार हो रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए ही जागरूकता रथ को रवाना किया गया है.

                       जागरूकता रथ रवाना करते हुये


समाज को जागरूक करेगी रथ


जागरूकता रथ ऑडियो वीडियो  और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों के बीच एक मैसेज देगा कि यह एक सामाजिक कुरीति  है, एक अपराध है,अंधविश्वास से लोग दूर रहे. आसपास के क्षेत्र में इसके प्रति सभी लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा