जमशेदपुर( JAMSHEDPUR) में चोरों के हौसले फिर बुलंद होने लगे हैं,बीती रात चोरों ने एक मोबाइल रिपेयरिंग स्टोर से चोरी के घटना को अंजाम दिया है, साकची थाना के राजीव चौक स्थित मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर से चोरों ने नगद समेत पार्ट्स एवं मोबाइल की चोरी की है, लगभग 70 हजार रू0 के सामान पर चोरी ने हाथ साफ किया है. दुकानदार को सुबह होने पर इसकी सूचना मिली,चोरों ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है , हालांकि कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गई है , जिसकी जांच पुलिस कर रही है, वैसे गौर करने वाली बात ये हैं कि इस चौक पर रात के वक्त पुलिस पेट्रोलिंग रहती है बावजूद इलाके में चोरी हो जाना पुलिस का कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है.
रिपोर्ट : पीयूष,जमशेदपुर.
Recent Comments