पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दानापुर में राजनीतिक सरगर्मी के बीच राजद विधायक रीतलाल यादव के आवास पर पुलिस ने गुरुवार देर रात छापेमारी की. इस कार्रवाई में पुलिस ने 10 लाख 50 हजार रुपये नगद, करीब 77 लाख रुपये के ब्लैंक चेक और 6 पेन ड्राइव बरामद किए है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति और अवैध लेनदेन के संदेह में की गई.छापेमारी दल ने विधायक के दानापुर स्थित आवास के साथ-साथ उनके कुछ रिश्तेदारों के घरों की भी तलाशी ली.

राजद खेमे में नाराज़गी

वही इस कार्रवाई को लेकर राजद खेमे में नाराज़गी देखी जा रही है. विधायक की पत्नी रिंकू देवी ने इसे “राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित कार्रवाई” बताया है.उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नहीं चाहती कि रीतलाल यादव चुनाव में जीतें, इसलिए हमें और हमारे परिवार को परेशान किया जा रहा है.ज्ञात हो कि रीतलाल यादव वर्तमान में भागलपुर जेल में बंद है. उनकी अनुपस्थिति में उनकी पत्नी रिंकू देवी और बेटी श्वेता सिंघानिया चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए है.

कार्यकर्ताओं ने इस छापेमारी को “चुनावी हस्तक्षेप” करार दिया है

राजद कार्यकर्ताओं ने इस छापेमारी को “चुनावी हस्तक्षेप” करार दिया है और कहा है कि इससे जनता के बीच विधायक की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.दूसरी ओर, प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई कानून के अनुसार की गई है और इसमें राजनीति का कोई दबाव नहीं है.चुनाव के नज़दीक आने के साथ ही दानापुर का राजनीतिक माहौल और भी गर्माता जा रहा है.अब देखना यह है कि इस कार्रवाई का असर चुनावी समीकरणों पर क्या पड़ता है.