देवघर के देवीपुर में निर्माणाधीन AIIMS के आयुष भवन में  आज से ओपीडी सेवा शुरू हो चुका  है। आयुष भवन में ओपीडी सेवा की शुरआत  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया . वर्चुअल उदघाटन के मौके पर केंद्र और राज्य के कई गणमान्य नेता ऑनलाइन मौजूद रहे. वही इस खास मौके पर स्थानीय नेता  AIIMS परिसर में मौजूद थे. सूबे के  मंत्री हफीजुल, सांसद निशिकांत दुबे, स्थानीय विधायक, डीसी, एसपी संस्थान  निदेशक मौजूद रहे. AIIMS के शुरू होते ही इसका लाभ न सिर्फ झारखंड वल्कि  बिहार और बंगाल के लोगों को भी इसकी सुविधा मिल पायेगी।  संसथान से जुड़े सूत्रों की मने तो 2022 तक संसथान के सभी विभाग चालू हो जाएगे।