लोहरदगा(LOHARDAGA) लॉकडाउन से पस्त किसानों पर कुदरत का कहर भी जमकर टूट रहा है. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण कैरो के किसानों को परेशानी का सामना करनी पड़ रहा है. वंही भारी बारिश से फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है. बता दें कि मुख्य रूप से टमाटर,आलू, गोभी, मक्का आदि की तैयार फसल को बारिश ने बर्बाद कर दिया है. प्रखण्ड क्षेत्र के किसान मुर्शीद आलम, नूरहसन खान जैसे कई किसानों को भारी बारिश से आर्थिक नुकसान हुआ है. पीड़ितों का कहना है कि अंचल कार्यालय में आवेदन देकर मुवाअज़े की गुहार लगाएंगे. बारिश में सब्जियों के नुकसान होने से इसकी कीमत में अप्रत्याशित बृद्धि हो सकती है.
रिपोर्ट:गौतम लेनिन,लोहरदगा
Recent Comments