धनबाद(DHANBAD): धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच (पीएमसीएच) से बच्चे की चोरी मामले में पुलिस का हाथ अभी तक खाली है. बुधवार को पीड़ित पक्ष के सैकड़ों लोग ने सरायढेला थाना पहुंचकर विरोध जताया. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही बच्चे को सुरक्षित वापस लाया जाएगा. बता दें कि, मंगलवार को भूली की रहनेवाली महिला प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती कराइ गई थी. महिला ने दोपहर के 2 बजे के आसपास बच्चे को जन्म दिया. उसके बाद वहां एक महिला पहुंची और बच्चे को उसकी दादी की गोद से लेते हुए रफूचक्कर हो गई. यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. फुटेज में बच्चा चुराने वाली महिला और उसके साथी को स्पष्ट देखा जा सकता है.
गिरोह पंहुचा था बच्चा चुराने
बच्चा चोरी करने वाली महिला पूरे गिरोह के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल आई थी. वहां उसके कई साथी मौजूद थे. सीसीटीवी फुटेज में महिला के साथ आठ-नौ साल की एक बच्ची और लाल रंग की साड़ी पहनी एक अन्य महिला भी दिख रही है. स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के वेटिंग हॉल से निकलने के दौरान महिला ने किसी को इशारा भी किया था. आशंका जताई जा रही है कि इस पूरे घटनाक्रम में इन दोनों महिलाओं के साथ कई अन्य लोग भी शामिल हैं. पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.
बच्चा चोरी की पहली घटना
उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल से बच्चा चोरी की यह पहली घटना है. इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव का कहना है कि बच्चा चोरी के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. अगर बच्चा नहीं मिला तो वह बच पाएगी, इसमें संदेह है. वहीं थाना पहुंचे लोगों को सिटी एसपी ने आश्वस्त किया है कि पुलिस बच्चे को जल्द खोज निकालेगी.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार, ब्यूरो हेड (धनबाद)
Recent Comments
L P Mishra
3 years agoVery attentive information .