टीएनपी डेस्क(TNP DESK):देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज यानि 31 जुलाई को दो दिवसीय झारखंड दौर पर रांची आ रही है. जिसको लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई है.राष्ट्रपति के इस दौरे को देखते हुए आज यानी गुरुवार और कल शुक्रवार के दिन रांची के ट्रैफिक नियमों में बदलाव किया गया है.इस दौरान 76 ऐसी जगह है जहा बाईलेन बंद कर दिया गया है.वही कुछ घंटों के लिए कई ऑटो और टोटो का परिचलन भी बंद कर दिया गया है.वही लोगों की सुविधा को देखते हुए कई रूट को डायवर्ट किया गया है.
कई रूट को डायवर्ट किया गया है
आपको बता दे आज राजधानी रांची में शाम 4 से 7 बजे तक काठीटांड, दलादली, कांके, रातू,कटहल मोड़ की ओर जानेवाले सभी वाहन कांटाटोली फ्लाइओवर, मेन रोड, लालपुर,बूटी मोड़ होते हुए रिंग रोड की ओर से जाएंगे.वही इसके साथ ही बाहर के वाहन कांके रिंग रोड, बोड़ेया रोड, बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाइओवर से रांची में प्रवेश कर सकेगे.आज शाम 4:30 से 6:30 बजे तक अरगोड़ा चौक से हॉटलिप्स चौक के बीच ऑटो व टोटो का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा.
जिला प्रशासन की ओर से लोगों को इन रूट से बचने की सलाह दी गई है
वही आज और कल राजधानी वासियों को ख़ास तौर पर एयरपोर्ट रोड, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, हिनू चौक, बिरसा चौक,बाइपास रोड, न्यू मार्केट चौक,राजभवन मोड़ हॉटलिप्स चौक के रूट से बचने की सलाह जिला प्रशासन की ओर से दी गई है.
घर से निकलने से पहले जरूर जान लीजिए ये बात
आपको बता दें वही कल यानि 1 अगस्त शुक्रवार के दिन सुबह 8 से 10 बजे तक हॉटलिप्स से लेकर अरगोड़ा चौक तक ऑटो व टोटो के परिचलन पर पुरी तरीके से प्रतिबन्ध लगा दिया गया है.यदि आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आना-जाना करते हैं तो आपको इसकी पूरी जानकारी होनी जरूरी है वरना आप परेशानी में पड़ सकते है.
इन रूट से आज बचने की करे कोशिश
इसके साथ ही सुबह 7 से 10 बजे तक बाहरी क्षेत्रों से जानेवाले वाहन मेन रोड, लालपुर रोड, बूटी मोड़,कांटाटोली फ्लाइओवर से रिंग रोड होकर चलेगी.वही बाहर से आनेवाले वाहन कांके रिंग रोड, बोड़ेया रोड, बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाइओवर से ही शहर में प्रवेश कर सकते है.जिला ट्रैफिक पुलिस की ओर से 1 अगस्त को हिनू चौक, बिरसा चौक, एयरपोर्ट रोड,अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, हॉटलिप्स चौक, राजभवन मोड़ अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाईपास रोड, न्यू मार्केट चौक पर यात्रा से बचने के लिए कहा गया है.
Recent Comments