धनबाद(DHANBAD): 14 अप्रैल सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि एक विचार की गूंज है. इस दिन पूरे देश में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है. बाबा साहब का नारा ही सामाजिक जागरुकता और अधिकारों की प्राप्ति का रास्ता दिखाता है. उनका मानना था कि शिक्षा से ही आत्मनिर्भर बना जा सकता है. संगठन में ताकत होती है और इसके जरिए ही अन्याय के खिलाफ संघर्ष हो सकता है. कहा तो यही जाता है कि बाबा साहब सिर्फ एक नेता नहीं थे, वह देश के एक उम्मीद थे. उनके लिए विशेष तौर पर, जिन्हें समाज ने हाशिये पर ढकेल दिया था. उन्होंने समाज के हर उस हिस्से के लिए लड़ाई लड़ी, जिसे समाज ने अनदेखा कर दिया था. 14 अप्रैल का दिन देश भर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती, भीम जयंती, अंबेडकर स्मृति दिवस, समानता दिवस के रूप में मनाया जाता है.
कहा तो यह भी जाता है कि बाबा साहब दुनिया के पहले और एकमात्र सत्याग्रही थे, जिन्होंने पीने के पानी के लिए सत्याग्रह किया था. जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अंबेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है. संविधान निर्माता के रूप में वह जाने जाते है. 14 अप्रैल का दिन उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है. आज पूरा देश अंबेडकर की जयंती मना रहा है. इसी क्रम में धनबाद जिला के कांग्रेस नेताओं ने आज शहर के अंबेडकर चौक पर उनकी जयंती मनाई. यह कार्यक्रम कांग्रेस के एससी विभाग के जिला अध्यक्ष राजू दास के नेतृत्व में आयोजित किया गया था. एससी विभाग के अध्यक्ष राजू दास ने कहा कि भीमराव अंबेडकर किसी देवता से कम नहीं थे. आज जो भी हमें अधिकार मिला हुआ है, वह सब उन्हीं की देन है. पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि संविधान ने ही हमें सभी तरह की आजादी दी है. उसकी रक्षा हम सब की जवाबदेही है. संविधान को बचाकर रखना हम सभी का दायित्व है.
इस मौके पर धनबाद जिला कांग्रेस के वरीय नेता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आज देश में संविधान की रक्षा करने की जरूरत है. संविधान रहेगा, तभी देश बचेगा. संविधान में कितनी ताकत है, यह सब कोई जानता है. लेकिन देश में सत्ताशीन भाजपा संविधान को तहस-नहस करना चाहती है ,बर्बाद करना चाहती है. हम लोगों का संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक भाजपा अपने इस कुत्सित प्रयास से बाज नहीं आएगी. कार्यक्रम को राजेश्वर प्रसाद यादव, कांता प्रसाद, योगेंद्र सिंह योगी , रवि रंजन सिंह, पप्पू पासवान, संतोष राय, तबरेज खान, मुख्तार खान, रामजी भगत, गंगा वाल्मिकी , अजय चौधरी, भोला धारी,पिंटू तुरी , मंटू दास, प्रेम दास, शमशेर अली, उत्तम कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी, विकी कुमार, नीरज दास, प्रकाश दास, संजय जयसवाल, अवधेश पासवान, नवीन पासवान, हरेंद्र शाही, आलोक दास, संतोष दास, सुरेश दास, दिलीप दास, राजेश दास, अजय दास, पप्पू दास आदि शामिल थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments