टीएनपी डेस्क - बैडमिंटन की अंतरराष्ट्रीय स्तर की भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने पति से अलग होने का फैसला ले ली हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है. मालूम हो कि सेवा और पारुपल्ली कश्यप की 7 साल पहले शादी हुई थी. दोनों हैदराबाद में ही रहकर बैडमिंटन का प्रशिक्षण लिया.

लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने 2018 में शादी की थी. मालूम हो कि साइना नेहवाल ने कई अंतरराष्ट्रीय इवेंट में भारत के लिए पदक जीता है.2012 में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक भारत की झोली में जीत कर लाई थी. 2015 में वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में वह पहले पोजीशन पर पहुंच गई थीं. वहीं पारुपल्ली कश्यप अपनी पहचान बनाने में सफल रहे. 2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.

साइना नेहवाल ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा जानिए

साइना नेहवाल ने रविवार को इस संबंध में घोषणा सोशल मीडिया पर की. उनके प्रशंसक इस खबर से चौंक गए. उन्होंने लिखा है 'जिंदगी कभी-कभी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है. बहुत सोच विचार के बाद पारुपल्ली कश्यप और मैं अलग होने का फैसला किए हैं. हम अपने और एक दूसरे के लिए शांति तरक्की और राहत चुन रहे हैं. मैं उन यादों के लिए आभारी हूं और आगे बढ़ाने के साथ सिर्फ अच्छे की कामना करती हूं. इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद. '

हम आपको बता दें कि साइना नेहवाल विश्व स्तर पर भारत को बैडमिंटन के खेल में पहचान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद के बाद साइना नेहवाल ने ही बड़ी छलांग लगाई है. बताया जा रहा है कि इन दोनों ने स्वेच्छा से अलग होने का निर्णय लिया है लेकिन कुछ विषय विवाद के शायद रहे हैं.