भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर की साइबर थाना पुलिस ने नकली सर्टिफिकेट बनाने के धंधे का पर्दाफाश किया है. जहां घंटाघर चौक स्थित सोनू साइबर कैफे पर छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी सर्टिफिकेट, मोहर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए.

कैफे संचालक महज़ 500 रुपये में नकली प्रमाणपत्र बना देता था

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि कैफे संचालक महज़ 500 रुपये में नकली प्रमाणपत्र बना देता था. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए वरीय अधिकारियों की निगरानी में छापेमारी दल गठित किया गया. छापेमारी के दौरान 29 फर्जी सर्टिफिकेट, 15 मोहर, 6 CPU, 3 लैपटॉप, 7 मॉनिटर और 40,700 नकद बरामद किए गए.

मामले में 6 को पुलिस ने गिरफ्तार किया

पुलिस ने मौके से कैफे संचालक मोहम्मद शाहनवाज उर्फ सोनू समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल सभी के खिलाफ साइबर थाना कांड संख्या 80/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.