गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह जिले के घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के चांगोसिंघा गांव में मुहर्रम जुलूस के दौरान दिल दहलाने वाली घटना घटी. दरअसल, चांगोसिंघा गांव में मुहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस निकाला गया था, जिसमें स्टील का ताजिया भी शामिल था. जैसे ही ताजिया गांव से गुजर रहा था, अचानक 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया. ताजिया में करंट प्रवाहित होने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग झुलस कर घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. इधर, घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
Recent Comments