धनबाद (DHANBAD) : बिहार चुनाव प्रचार अब पूरी तरह से उफान  पर है.  पहले चरण के लिए एक दिन बाद यानी 4 नवंबर को चुनाव प्रचार थम जाएंगे. रविवार को सभी दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,राहुल गांधी, प्रशांत किशोर सबों ने जन सभा की. प्रधानमंत्री का तो पटना में रोड शो भी हुआ. बता दें कि बिहार के 18 जिलों की  121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान है.  यानी पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा जिले की  121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा.  

बिहार की 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा 
 
रविवार को बिहार के आरा पहुंचे प्रधानमंत्री ने महागठबंधन पर बड़ा और तेज हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजद वालों ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर अपने नेता को सीएम फेस घोषित करवाया है. उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस और राजद के संबंध अच्छे नहीं है. कांग्रेस नहीं चाहती थी कि तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित किया जाए, लेकिन आरजेडी वालों ने कांग्रेस की कनपट्टी  पर कट्टा रखकर सीएम  फेस घोषित करवा लिया.

नामांकन वापस लेने के एक दिन पहले बिहार में बंद कमरे में गुंडागर्दी हुई 
  
प्रधानमंत्री के निशाने पर रविवार को राजद था. उन्होंने कहा कि चुनाव में नामांकन वापस लेने के  एक दिन पहले बिहार में बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल खेला गया. कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि सीएम पद पर राजद नेता का नाम तय हो. लेकिन राजद  ने भी मौका नहीं छोड़ा, कनपट्टी  पर कट्टा रखकर सीएम पद की चोरी कर ली. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में चुनाव के पहले ही इतनी नफरत फैल गई है कि रिजल्ट के बाद एक दूसरे का सिर फोड़ने लगेंगे.  ऐसे लोग बिहार का भला नहीं कर सकते. एक तरफ एनडीए का सुशासन है तो दूसरी तरफ जंगल राज का कुशासन.  

राहुल गाँधी ने बेगुसराय में प्रधानमंत्री को यह कहते हुए निशाने पर लिया 

इधर, राहुल गांधी बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित किया. रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अडानी, अंबानी की कथित सांठगांठ पर तीखा हमला बोलै.  उन्होंने कहा कि देश की नीतियां कुछ उद्योगपतियों के इशारे पर उनके हित में चल रही है. आम जनता के अधिकार छीने जा रहे है. राहुल गांधी ने मंच से कहा कि 56 इंच की छाती का दावा करने वाले मोदी अमेरिकी दबाव में झुक जाते है.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो