धनबाद (DHANBAD) : 2025 विधानसभा चुनाव के पहले बिहार को क्या-क्या दिन देखते होंगे, यह कहना अभी मुश्किल है. लेकिन इतना तो जरूर है कि चुनावी लड़ाई तो जो होगी सो होगी, उसके पहले एक दूसरे पर तीखे शब्द बाण छोड़े जाएंगे. जनसुरज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के निशाने पर जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल हैं, तो वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को ताबड़तोड़ घेर रहे है. सम्राट चौधरी भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. गुरुवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच हुई तीखी बहस के बाद राजद और भाजपा के विधायकों में मारपीट की नौबत आ गई थी. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा विधायक ने गाली दी और माइक से हमला करने की कोशिश की.
सम्राट चौधरी पर तेज प्रताप यादव भी भड़क गए
इस हंगामा पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी भड़क गए है. तेज प्रताप यादव ने सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम होते तो सम्राट का बुखार छुड़ा देते. तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी का स्तर गिर चुका है. वह आरएसएस की विचारधारा वाली पार्टी से आते है. जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की थी. यह गुंडे लोग हैं, उनकी छवि गुंडागर्दी वाली है. किसी के पिता को गाली दे रहे है. अगर हम उनके पिता को गाली देंगे, तो कैसा लगेगा.
तेजस्वी यादव का आरोप-उन्हें गालियां दी गई
बिहार विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें मां-बहन की लगातार गालियां दी गई. उन्हें माइक तोड़कर मारने की कोशिश की गई. यह सब काम बीजेपी के विधायकों ने किया. जब उनके उपमुख्यमंत्री ही ऐसे हैं, तो सदस्य कैसे होंगे. हमने कोई अपशब्द नहीं कहा. सिर्फ यही कहा था कि ज्यादा जोर से बोलेंगे तो पैंट गीला हो जाएगा. मेरे माता-पिता और बहन को गालियां दी गई. वैसे तो बिहार विधानसभा का मानसून सत्र हंगामे के भेंट चढ़ गया. इस दौरान सदन के बाहर और भीतर खूब जुबानी जंग भी हुई. विधान परिषद में नेता विरोधी दल और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला बोला , उन्होंने आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी बचपन में बोरिंग रोड में गुंडई करते थे, अब दूसरे पर गुंडई करने का आरोप लगाते है.
पूरी तरह से आक्रामक तेवर में दिख रहे है प्रशांत किशोर
इधर, बिहार की राजनीति में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर आक्रामक तेवर में है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को ललकारने के बाद अब वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी घर में बंद करने की धमकी दे रहे है. बुधवार को विधानसभा घेराव के दौरान धक्का-मुक्की और लाठी चार्ज के बाद प्रशांत किशोर सहित उनके समर्थको के खिलाफ पटना के सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामले में प्रशांत किशोर के 300 समर्थकों को आरोपी बनाया गया है. बुधवार को जन सुराज ने विधानसभा मार्च का आयोजन किया था. जिसमें राज्य भर से लोग पहुंचे हुए थे. बुधवार को पटना का पारा पूरी तरह से हाई था. बुधवार को पटना में प्रशांत किशोर ने एक तरह से शक्ति प्रदर्शन किया. गरीबों को तीन डिसमिल जमीन, 94 लाख परिवारों को 2 लाख की सहायता राशि और जमीन सर्वे में भ्रष्टाचार खत्म करने के मुद्दे पर प्रशांत किशोर ने पहले से ही विधानसभा मार्च की घोषणा कर रखी थी.
रैली के दौरान पुलिस से प्रशांत किशोर की खूब नोकझोंक हुई
रैली के दौरान पुलिस से प्रशांत किशोर की खूब नोकझोंक हुई. कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज के बाद प्रशांत किशोर ने उन पर लाठी चार्ज करने की पुलिस को चुनौती दी. उन्होंने पुलिसकर्मियों को आंख दिखाकर कहा कि लाठी चलाने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुमति लेकर आये. जन सुराज पार्टी का दावा है कि लाठी चार्ज में कई कार्यकर्ता घायल हुए है. एक का सिर भी फट गया है. लाठी चार्ज के बाद प्रशांत किशोर तो पुलिस पर बिफर गए. वह यह कहते सुने गए कि इतना दम है- लाठी चलाओगे, हिम्मत है तो मुझ पर लाठी चलाओ- सामने खड़ा हूं, इसके बाद प्रशांत किशोर ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से पूछा कि उन्होंने लाठी क्यों चलाई. इसका जवाब चाहिए. कार्यकर्ता बिना किसी हिंसा के प्रदर्शन कर रहे थे. फिर उन पर लाठी चार्ज क्यों किया गया. हंगामा के बाद जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती की अगुवाई में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात की. उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया.
ऐलान : सात दिनों में जवाब नहीं मिला तो सीएम को घर में ही घेर देंगे
इसके बाद प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार की ओर से मुख्य सचिव ने 7 दिनों के भीतर इन मांगों पर जवाब देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि 7 दिनों के भीतर जवाब नहीं मिला तो जनसुराज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करेगा. बुधवार को लाठी चार्ज के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि यह जंग की शुरुआत है. हम जीना हराम कर देंगे. यह लोग हमें आजमाना चाहते है. जनता बदलाव चाहती है. प्रशांत किशोर ने चुनौती भरे लहजे में कहा कि हम ऐसा जवाब देंगे कि पूरा बिहार देखेगा. नीतीश कुमार को उनके घर में ही घेरेंगे, पुलिस कुछ नहीं कर सकती है. एक लाख आदमी लेकर उनके घर को घेर लेंगे, निकल नहीं पाएंगे घर से. पुलिस से कौन डरता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments