पाकुड़(PAKUR):उत्तर प्रदेश में इनकम टैक्स अधिकारी के घर में हुई सनसनीखेज चोरी का तार अब झारखंड के पाकुड़ जिले से जुड़ता दिख रहा है. सोमवार देर शाम यूपी क्राइम ब्रांच की टीम अचानक हिरणपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से बाजार स्थित कई ज्वेलरी दुकानों पर एक के बाद एक छापेमारी की.सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान एक दुकान से चोरी में लूटा गया सोना भी बरामद किया गया है, जो यूपी में बीते बीस दिन पहले हुई बड़ी वारदात से जुड़ा बताया जा रहा है. यह घटना यूपी के कैंट थाना क्षेत्र स्थित इनकम टैक्स ऑफिसर के आवास पर घटित हुई थी.
क्राइम ब्रांच ने ज्वेलरी दुकान से बरामद किया चोरी का सोना
क्राइम ब्रांच ने इस हाई-प्रोफाइल चोरी कांड में पहले ही एक आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपी ने हिरणपुर समेत कई स्थानों का खुलासा किया, जिसके बाद टीम ने बिना देर किए झारखंड पहुंचकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.जानकारी यह भी मिली है कि गिरफ्तार आरोपी का ससुराल पाकुड़ जिले के ढोरिया गोपालपुर गांव में है, जिससे उसकी इस क्षेत्र में मजबूत पकड़ का अंदेशा लगाया जा रहा है.
कार्रवाई को लेकर इलाके में हलचल
हालांकि, टीम के सदस्य फिलहाल मामले में खुलकर कुछ भी बताने से बच रहे हैं, लेकिन गोपनीय रूप से चल रही इस कार्रवाई को लेकर इलाके में हलचल मच गई है.एक राज्य से दूसरे राज्य तक फैले इस अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा यूपी क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.सूत्र बता रहे हैं यह तो बस शुरुआत है, आने वाले दिनों में और भी खुलासे संभव है.
रिपोर्ट-नंदकिशोर मंडल
Recent Comments