TNP : साहिबगंज. जिले में इन दिनों अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और हालात ऐसे हैं कि पुलिस पस्त और बदमाश मस्त नजर आ रहे हैं. आए दिन लूट, छिनताई और मारपीट की वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामला जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के जिलेबिया घाटी में बजरंगबली मंदिर के पास का है, जहां एचडीएफसी बैंक और बंधन बैंक में कार्यरत एक कर्मी पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
घटना के सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दोनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा. पीड़ित राजेश कर्मकार ने बताया कि वह और उसका साथी साहिबगंज में बैंक में काम करते हैं. दो दिन बैंक बंद रहने के कारण घर लौटने में देर हो गई. रात में दोनों बाइक से जिलेबिया घाटी होते हुए बोड़ियो जा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे.
बदमाशों ने बोला हमला
राजेश ने आगे बताया कि बीच-बचाव करने पर बदमाशों ने ईंट और पत्थर से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े. इस दौरान बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.
थानेदार ने कहा जांच जारी है
जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस घटना से जुड़ी हर कड़ी को जोड़कर जांच में जुटी हुई है. इलाके में अपराधियों के बढ़ते मनोबल को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं.
घटना के बाद आमलोग दहशत में
यह घटना जिले में बढ़ते अपराध की गंभीर तस्वीर पेश करती है, जहां आम लोग और बैंक जैसे संस्थानों से जुड़े कर्मचारी भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. पुलिस पर दबाव है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर जनता में भरोसा वापस लौटाया जाए.

Recent Comments