TNP DESK- धनबाद का कुख्यात अपराधी आशीष रंजन और एसटीएफ के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई है. इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी आशीष घायल हो गया है. उसके पास से एसटीएफ की टीम ने एक-47 पिस्टल और भारी मात्रा कारतूस बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर इलाके में हुआ है .
मिली जानकारी के अनुसार एनकाउंटर में आशीष घायल हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. आशीष के ऊपर धनबाद के नीरज हत्याकांड से लेकर और भी कई मामले में केस दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि आशीष अपने साथी के साथ प्रयागराज जा रहा है. उसके बाद शंकरगढ़ की पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आशीष को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया लेकिन जैसे ही पुलिस आशीष तक पहुंची आशीष ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आशीष पर फायरिंग की. जिसमें आशीष और उसका एक साथी घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इलाज के बाद पुलिस आशीष से पूछताछ करेगी . बताया जा रहा है कि आशीष किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. अब पुलिस पूछताछ में ही सारे मामले का खुलासा हो पाएगा.
Recent Comments