जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जीएसटी घोटाले को लेकर झारखंड में एक बार फिर ED की टीम ने दबिश दी है.जहां दिल्ली, रांची, कोलकाता जमशेदपुर समेत 28 ठिकानों पर ईडी की टीम छपेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के उद्योगपति ज्ञान जायसवाल के घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है. मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ईडी की छह सदस्य टीम उनके आवास और कार्यालय में दस्तावेज़ खंगालने में लगी है.
ज्ञान जयसवाल पहले भी जा चुके हैं जेल
आपको बताये कि पहले भी जीएसटी घोटाला मामले में ज्ञान जायसवाल जेल जा चुके है. आज बिष्टुपुर आवास, कदमा कार्यालय और आदित्यपुर उनके कार्यालय में ईडी एक साथ छापेमारी कर रही है.
दस्तवेज को खंगालने में लगी है ईडी की टीम
वही ED टीम द्वारा सभी दस्तावेजो को खंगाला जा रहा है, टीम उनके कंप्यूटर सहित घर और कार्यालय में रखे सभी कागजातों की जांच कर रही है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments