रांची (RANCHI) : झारखंड लोक सेवा आयोग ने झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. इंटरव्यू के बाद अंतिम परिणाम प्रकाशित कर दिया गया है. परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर रिजल्ट देख सकते है.
कई प्रशासनिक पदों के लिए कुल 342 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. टॉपर्स की सूची में आशीष अक्षत ने पहला स्थान हासिल किया है. अभय कुमार दूसरे और रवि रंजन कुमार तीसरे स्थान पर रहे. टॉप-10 में गौतम गौरव, श्वेता, राहुल कुमार विश्वकर्मा, रॉबिन कुमार, संदीप प्रकाश, स्वाति केशरी और राजीव रंजन के नाम शामिल हैं.
मुख्य परीक्षा के दौरान हुए थे विरोध
जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 की मुख्य परीक्षा के दौरान ही संगठित विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. मूल्यांकन में पारदर्शिता, उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच प्रक्रिया, उत्तर कुंजी की शुद्धता और परिणामों की समय-सीमा को लेकर अभ्यर्थियों ने स्पष्ट रूप से नाराजगी जताई थी. इस संबंध में रांची, हज़ारीबाग, धनबाद, गढ़वा समेत कई ज़िलों में आंदोलन, घेराव, ज्ञापन और सोशल मीडिया अभियान चलाए गए थे. एक समय तो ऐसा भी आया जब छात्र जेपीएससी मुख्यालय के बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए थे. जनप्रतिनिधियों के लगातार दबाव और हस्तक्षेप के बाद ही आयोग ने धीरे-धीरे प्रक्रिया को आगे बढ़ाया.
Recent Comments