रांची (RANCHI): रांची के कटहल मोड़ और ठाकुरगांव रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गया. गाड़ी में चार लोग सवार थे. इस घटना में एक की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घायलों को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है.